लखनऊ

लखनऊ/ सभी पार्टियां आपको लुभाकर आपके वोट लेने का कार्य करेंगी : ई. रवि कान्त पटेल

Spread the love

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

 

लखनऊ : आज समस्त युवाओं को सभी पार्टियां लुभाने का कार्य करेंगी । परंतु चुनाव जीतने के बाद किये हुए सभी वादे को भूल जायेंगी । ये बात छात्र नेता इंजीनियर रवि कान्त पटेल ने चल रहे युवा एकता मीटिंग के दौरान कहा । अब समस्त युवाओं को सोच समझ कर वोट देने का कार्य करना होगा । क्योंकि यही एक वोट युवाओं एंव देश के भविष्य के मार्ग को बतायेगा । आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारतवर्ष में बेरोजगारी फैली हुई है । पार्टियां चुनाव के दौरान वादा करती हैं कि हम दो करोड़ प्रत्येक वर्ष रोजगार देंगे । परंतु रोजगार देने के नाम पर कुछ नहीं । यदि युवा रोजगार की मांग करते हैं तो लात घूंसे खाने पड़ते हैं । बिहार एंव प्रयागराज में तमाम निर्दोषों को पीटा गया । जो नेता चुनाव के दौरान वादा करते हैं कि हमारे शासनकाल में कुछ भी ग़लत नहीं होगा । फिर क्यों चुनाव बीतते ही युवाओं एंव छात्रों को परेशान किया जाने लगता है ।
रवि कान्त ने कहा कि आज की एक गलती भविष्य को बर्बाद कर सकती है । इसलिए सभी युवा – छात्र एंव समस्त प्रदेशवासियों को चाहिए कि सोच समझ कर वोट दें । आज मुख्यता जो भी बड़ी पार्टियां चुनाव लड रही हैं प्रदेश की जनता सबका शासनकाल देख चुकी है । और आगे भी जिस पार्टी की सरकार बनेगी वो अपने पुराने शासनकाल की तरह से ही प्रदेश चलायेगा। इस लिए सोच समझकर वोट देना बहुत जरूरी है ‌।


Spread the love
hi_INHindi