मोहाली

मोहाली/ फौजियों को मिले नेताओं से अधिक सम्मान व मिले समाज में विशिष्ट पहचान : कमांडो सुरिंदर

Spread the love

कमांडो सुरेंद्र सिंह ने लीला ज्वेलर्स का किया शुभारंभ

मोहाली : जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पूर्व एम एल ए 26/11 के वार हीरो कमांडो सुरेंद्र सिंह ने लीला ज्वेलर्स का किया शुभारंभ । जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मोहाली वासियों को आभूषणों की सौगात देने विशेष रूप से पहुंचें 26/11 War Hero कमांडो सुरिंदर सिंह, जिन्होंने सर्वप्रथम हेलीकॉप्टर से पैराशूट से सर्वप्रथम उतर कर आतंकी 3 आतंकियों को मार गिराया था व कसाब को दबोचा था ,जिसे बाद में फांसी हुई थी। गौरतलब है कि फ़ौज से मेडिकल ग्राउंड पर बाहर हुए कमांडो सुरेंद्र सिंह दो बार आप से दिल्ली के एमएलए भी रह चुके हैं । श्री सिंह ने कहा कि फौजियों को नेताओं से अधिक सम्मान मिलना चाहिए साथ ही उन्हें समाज में विशिष्ट पहचान भी मिलनी चाहिए क्योंकि उनके कारण ही देश के लोग सुरक्षित हैं ।

इंडिया नाम को भारत में परिवर्तित करने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया का तो वैसे भी कोई मतलब नहीं है फौज में हमेशा भारत माता की जय ही कहा जाता है ।
इस अवसर पर लीला ज्वेलर्स की टीम आशु ग्रोवर, किरण शर्मा , करणवीर सिंह, डी पी शर्मा , शिल्पी जिंदल ने कमांडो सुरेंद्र का विशेष रूप से सम्मान किया ।


Spread the love
hi_INHindi