ढकोली (मोहाली) : स्थानीय तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जो बच्चे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए उनको मेडल तथा स्कूल की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया गया।
ज्ञात हो कि तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी के साथ मिलकर लकी रावल व स्माइली ने एक नया ग्रुप स्टार्ट किया है जिसका नाम है “बर्थडे ब्लेसिंग्स” जिस में सबसे पहला जन्मदिन उन्होंने रुचिका का मनाया। उन्होंने बच्चों को स्टेशनरी, स्कूल बैग तो दिए साथ ही बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट लेकर आए। सब अध्यापकों ने और सारे स्कूल के बच्चों ने मिलकर रुचिका के नाम का बर्थडे केक काटा, बच्चों ने हैप्पी बर्थडे टू रुचिका मैंम बोला और स्कूल की प्रिंसिपल दर्शना देवी ने रुचिका को जन्मदिन की बधाई के साथ-साथ अपना आशीर्वाद दिया।
डॉक्टर सरबजीत कौर फाउंडर एंड चेयरपर्सन तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी ने तहे दिल से इन लोगों का स्वागत और धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक नई पहल है। इसमें यंगस्टर्स वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान नितेश विज द्वारा बच्चों को स्कूल बैग साथ में बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट का भी अरेंजमेंट किया। जिसे देखकर यह कहावत याद आती है, (साथी हाथ बढ़ाना) ऐसे ही आप लोगों का साथ मिलने से “भिक्षा नहीं शिक्षा दो” का यह सर्कल अच्छी तरह से चलता रहेगा।
स्कूल की प्रिंसिपल दर्शना देवी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारे स्कूल का जो नारा है भिक्षा नहीं शिक्षा दो इसमें आप लोग भी अपना साथ दें ताकि यह जो गलियों में या मंदिरों के बाहर बच्चे घूमते हैं यह आगे बढ़ सके और शिक्षा प्राप्त कर सके।
तथास्तु कोर कमेटी की मेंबर दविंदर कौर संधू ने सब लोगों से अनुरोध किया कि जो बच्चे बाजारों और मंदिरों के बाहर भिक्षा मांगते हैं या प्रसाद के लालच में आते हैं आप सब लोगों उन्हें प्रोत्साहित करके हमारे स्कूल में भेजें ताकि वह शिक्षा ग्रहण कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर कुछ बेहतर कर बन सके।