मोहाली

मोहाली/ डेराबस्सी के ग्लोबल विज़डम इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन

Spread the love

डेराबस्सी (मोहाली) : स्थानीय प्रतिष्ठित ग्लोबल विजडम इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्कूल के अनेक बच्चों को अलंकृत किया गया । विद्यालय द्वारा आयोजित इस विशेष समारोह को अभिभावको ने सराहनीय कदम बताया।

स्कूल के क्लास 12 के मास्टर अमृतांशु वर्मा को हेड बॉय के रूप में और क्लास 12 की मिस दिव्या को हेड गर्ल के रूप में अलंकृत किया गया। इसके अलावे भी कई बच्चों को अलंकृत किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेहमानों ने सभी अलंकृत बच्चों को बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल कुलदीप कौर सेखों ने अपने स्वागत भाषण में सभी बच्चों को विशेष रूप से शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य में तरक्की और आगे बढ़ने की सलाह दी । समारोह के सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारियों का योगदान भी काफी सराहनीय रहा।


Spread the love
hi_INHindi