मोहाली

मोहाली/ अवैध कॉलोनीयों के ऊपर चला गमाडा का पीला पंजा

Spread the love

ऑन ऑथराइज्ड कॉलोनी मैं हुए अवैध निर्माणों को गिराया जाएगा : हरचंद

मोहाली : शहर में कट रही अवैध कालोनियां एवं अवैध निर्माण आज एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस समस्या से निपटाने के लिए गमाडा के रेगुलेटरी विभाग ने एक विशेष मुहिम चलाकर मोहाली एवं झामपुर के क्षेत्र में बने अवैध निर्माण एवम अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया।

यह ड्राइव एटीपी हरचंद के नेतृत्व में चलाई जा रही है। एटीपी हरचंद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ऑन ऑथराइज्ड कॉलोनी में मकान या प्लाट ना खरीदे। संपत्ति खरीदने से पहले यह आवश्यक जांच करें कि वे जो संपत्ति खरीद रहे हैं वह रेगुलराइज है कि नहीं, अन्यथा उनके जीवन भर की गाड़ी कमाई क्षण भर में मिट्टी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण एवं अनऑथराइज्ड कॉलोनी के खिलाफ विभाग की तरफ से इस तरह की मुहिम निरंतर जारी रहेगी।


Spread the love
hi_INHindi