मधुबनी

मधुबनी/ जिले के मदनपुर (अवाम) की बेटी परिजा सुनील मल्लिक ने सीए बनकर अपने परिजनों व क्षेत्रवासियों का नाम किया रौशन

Spread the love

झंझारपुर (मधुबनी) : स्थानीय मदनपुर (अवाम) के कायस्थ समाज की बेटी परिजा सुनील मल्लिक ने सीए फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। पारिजा अब से CA पारिजा सुनिल मल्लिक के नाम से जानी जायेगी । उनकी यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी मेहनत, समर्पण और लगन का प्रमाण है।

पारिजा की अभूतपूर्व सफ़लता में उनकी बड़ी बहन और माता-पिता का अभिन्न योगदान है । उन्होंने साबित कर दिया कि समर्पण की भावना से किया गया कोई भी कार्य व्यर्थ नही जाता है । पारिजा के माता- पिता, सगे- संबंधी, शुभचिंतक व पूरा कायस्थ समाज उनकी इस उपलब्धि से अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।

स्व. दर्प नारायण मल्लिक एवं स्व. तिरपीत नारायण मल्लिक की पौत्री परिजा ने स्वअध्याय और पिता सुनील मल्लिक के मार्गदर्शन में घर पर ही अपने अथक परिश्रम से यह सफलता प्राप्त की है। उनके इस उपलब्धि पर गाँव आवाम के बौअन चाचा, बिपिन चाचा, सुमन चाचा, पुर्णिया से पंकज कुमार मल्लिक, अनिल कुमार मल्लिक, राजेश कुमार, वर्धा से पिता सुनील कुमार मल्लिक, माता, रश्मि सुनील कुमार, बड़ी बहन शलाका सुनील मल्लिक, दिल्ली से मामा राजीव रंजन, सत्यम रंजन आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Spread the love

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi