धर्म / आस्था पंचकूला

पंचकूला/ श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की तरफ से श्री खाटू श्याम एवम सालासर धाम दर्शन के लिए बस हुई रवाना

Spread the love

पंचकूला : जन स्वास्थ्य को समर्पित श्री श्याम परिवार ट्रस्ट एक तरफ जहां जरूरतमंद बीमार व्यक्तियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं , वही इस ट्रस्ट ने अब लोगो को धर्म के प्रति जागरूक करने एवम उन्हे जन कल्याण की विचार धारा से जोड़ने की एक अनूठी पहल की हैं। इसी कड़ी आगे बढ़ाते हुए शनिवार को श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की तरफ से श्री खाटू श्याम एवम श्री बाला जी महाराज धाम, सालासर के लिए एक दर्शन बस रवाना हुआ ।

इस धार्मिक बस को समाजसेवी मनोज लाहौरी वाला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दे कि समाजसेवी मनोज लाहौरी वाला अनेकों संस्थाओं से जुड़े हुए हैं । उनका श्री श्याम परिवार ट्रस्ट में भी हमेसा विशेष योगदान रहता हैं। इस धार्मिक यात्रा में महिला श्रद्धालुओं को विशेष रूप से ले जाया गया है। संस्था की तरफ से कहा गया है की वे भविष्य में भी इस तरह की धार्मिक यात्राओं का आयोजन करते रहेंगे । इसके अलावा धार्मिक यात्राओं में युवा पीढ़ी को भी विशेष तौर से शामिल किया जाएगा , ताकि आज की हमारी युवा पीढ़ी धर्म से जुड़े और एक संस्कारी जीवन व्यतीत करे ।


Spread the love
hi_INHindi