पंचकूला

पंचकूला/ श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 112वां अन्न भंडारा

Spread the love

अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह अन्न दान कर करें: रुंगटा

पंचकूला : श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने शनिवार को 112वें अन्न भंडारे का आयोजन फाउंडेशन के संस्थापक व समाज सेवी अमिताभ रुंगटा के नेतृत्व में पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र 1 में किया। भंडारे के दौरान उनके साथ अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति ,सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु,विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे को जनसाधारण में वितरित करने में विशेष सहयोग दिया।

इस अवसर पर अमिताभ रुंगटा ने कहा कि अन्न का दान सर्वोत्तम दान होता है। अन्न दान करके या भंडारा लगा कर आप अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर सकते है। आपको अन्न भंडारा लगाते देख दूसरे लोग भी जागरूक होते हैं, और मानवता की सेवा करने आगे आते है।


Spread the love
hi_INHindi