पंचकूला

पंचकूला/ श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन ने लगाया लंगर

Spread the love

भूख से आज़ादी के लिए भंडारे लगाएं : अमिताभ रूंगटा

पंचकूला : इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सबको भूख से आज़ादी का संकल्प लेना चाहिए और संपन्न भारतीयों को दिल खोल कर अन्नदान करना चाहिए। श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के प्रधान सेवादार श्री अमिताभ रूंगटा ने आनेवाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह आह्वान करते हुए शनिवार को पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में एक भंडारे का आयोजन किया।

श्री रूंगटा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित इस 72वें भंडारे के अवसर पर कहा कि अन्नदान को सभी प्रकार के दानों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। भंडारे में हम सभी आगंतुकों को भरपेट भोजन की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।

भंडारे में भोजन वितरण की व्यवस्था में रूंगटा परिवार के जिन सदस्यों और स्वयंसेवकों ने हाथ बंटाया उनमें अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। भंडारे में बड़ी तादाद में गरीब तबके के लोगों ने भाग लिया।


Spread the love
hi_INHindi