पंचकूला

पंचकूला/ बीते शनिवार भी श्री श्याम करूणा फाउंडेशन द्वारा लगाया गया लंगर

Spread the love

पंचकूला : अन्न दान पुण्यकर क्रिया मानी जाती है जिसका प्रमाण धार्मिक ग्रंथों में भी विद्यमान है। यह धार्मिकता को बढ़ावा देता है। यह एक सेवा से भी बढ़ कर है। यह बात अमिताभ रुंगटा ने पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र 1 में श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के 108वें अन्न भंडारे के दौरान लोगों से कही।

इस दौरान उनके साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति ,सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु,विशेष रूप से उपस्थित थे।

रुंगटा ने कहा कि मौसम में परिवर्तन आ रहा है और गर्मियों की सुलगुलावत शुरू हो गई है ऐसे में सभी शहरवासियों से अपील करते हैं कि पक्षियों के लिए पानी का कसोरा जरुर अपने आंगन या घर के बाहर रखें ताकि पक्षियों को भटकना न पड़े। ऐसा करके हम एक अन्य महादान के भागीदार बन सकते हैं।


Spread the love
hi_INHindi