नोएडा

नोएडा/ देश के विकास में भारतीय कला-संस्कृति का अहम योगदान : जितेन्द्र बच्चन

Spread the love

नोएडा : समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रख्यात नृत्यांगना अनुराधा शर्मा को कला-संस्कृति प्रकोष्ठ का उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्हें मनोनयन पत्र सौंपते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने कहा कि ‘देश के विकास में भारतीय कला-संस्कृति का अहम योगदान है लेकिन भौतिकतावादी समाज में कला या तो मनोरंजन है या फैशन। विडम्बना यह है कि पश्चिम की अंधाधुंध नकल करने में व्यस्त समाज देश की इस थाती के संरक्षण के लिए आवश्यक प्रयत्‍‌न नहीं कर रहा है। अनुराधा शर्मा निश्चित ही कला और संस्कृति को एक नई ऊंचाई देंगी।

अनुराधा शर्मा ने प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने पर समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर भारतीय संस्कृति बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। यह एक टीम वर्क है। बात उत्तर प्रदेश की हो या संपूर्ण देश की, कला और संस्कृति के विकास व उसके प्रचार-प्रसार के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही एसकेएफआई के साथ-साथ कला-संस्कृति प्रकोष्ठ का भी विस्तार किया जाएगा।

इस अवसर पर एसकेएफआई के संरक्षक अतुल सक्सेना भी उपस्थित रहे। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने अनुराधा शर्मा व अतुल सक्सेना को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। साथ ही संगठन की तरफ से जारी मनोनयन पत्र दोनों पदाधिकारियों को सौंपे गए।


Spread the love
hi_INHindi