नई दिल्ली : नवरत्न फाउंडेशन ने अपने प्रेरणा स्त्रोत श्रीमती शैल माथुर, ट्री संस्था, श्रीमती जयंती अयंगर, एटरनल एनर्जी, श्रीमती मधु गुप्ता आदि से प्रेरणा लेते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु टी स्टॉल से प्लास्टिक कप मुक्ति अभियान चला रहा है । इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली के त्यागराजा स्टेडियम के निकट सफदरजंग बस टर्मिनल पर स्थित प्रताप यादव टी स्टाल के संचालक प्रताप यादव को 150 कांच के ग्लास चाय पिलाने के लिए प्रदान किया गया और उनसे आश्वासन लिया गया कि अब वो प्लास्टिक का कप इस्तेमाल नहीं करेंगे व सदा कांच के ग्लास या कुल्हड़ ही प्रयोग करेंगे ।
नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने इस पर्यावरण बचाओ अभियान में सहयोग करने के लिए प्रताप यादव का आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया की अगले तीन महीने तक जितने भी कांच गिलास लगेंगे उनकी पूर्ति नवरत्न करेगा । इस अवसर नवरत्न के ऑनरेरी ट्रस्टी मोहित शर्मा एवं ऋचा बजाज भी उपस्थित थी ।
नवरत्न का यह अभियान धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है । फाउंडेशन की ओर से कहा गया कि हम चाहते हैँ कि नोएडा, दिल्ली से चाय की स्टाल से यह दूषित प्लास्टिक कप समाप्त हो जाएं और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में हम सफल हो सके ।
 
				 
																		 
																		 
																		 
																		 
																		 
																		 
																		 
																		 
																		 
																		 Hindi
Hindi				 English
English