दरभंगा

दरभंगा/ मिथिला स्टुडेंट यूनियन की कुशेश्वरस्थान प्रखंड कार्यकारिणी का हुआ गठन

Spread the love

कुशेश्वर स्थान (दरभंगा) : सतीघाट स्थित नंद किशोर उच्च विद्यालय सतीघाट के प्रांगण मे रविवार को मिथिला स्टुडेंट यूनियन की प्रखंड स्तरीय बैठक संगठन के कुशेश्वर स्थान प्रभारी किसन कुमार झा की मौजूदगी मे हुई । इसमें सर्वसम्मति से प्रखंड कार्यकारणी का पुनर्गठन किया गया । कौशल झा को प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे विरौल मे हुए बैठक मे जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार द्वारा नियुक्त किया गया था उसके बाद आज यहां मुकुंद झा को प्रखंड उपाध्यक्ष , संकीत कुमार को सचिव ,संत कुमार सोनी को कोषाध्यक्ष तथा राजा रॉकी को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया । इसके अलावा दुर्गानंद को हरिनगर पंचायत अध्यक्ष एवं नितिश को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया मौके पर संगठन के जे के कॉलेज प्रभारी रुद्रमोहन ने कहा कि मिथिलावाद की विचारधारा ही संपूर्ण मिथिला के समग्र विकास का माध्यम है .वही संगठन के जे के कॉलेज अध्यक्ष पारस ने कहा कि कई वर्षों से संगठन के द्वारा मिथिला क्षेत्र मे व्यापक परिवर्तन के लिए संघर्ष किया जा रहा हैं उसी का परिणाम है कि आज हर गांव से नौजवान संगठन के विचारधारा को स्वीकार कर संगठन से जुड़ रहें हैं यहीं नौजवान आने वाले समय मे अपने समाज को नव मार्ग प्रशस्त करेंगें । मौके पर संगठन के प्रखंड अध्यक्ष कौशल, कन्हैया, सोनु, सौरभ समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थें ।


Spread the love
hi_INHindi