दरभंगा

दरभंगा/ बंगरहट्टा के श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त पूजा समिति ने की अनोखी पहल

Spread the love

कई केंद्रों पर एक साथ आयोजित की प्रतियोगिता परीक्षा

कक्षा 3री से 8वीं तक के 439 प्रतियोगियों ने लिया प्रतियोगिता में भाग

चित्रगुप्त पूजा से पूर्व परिणाम घोषित व पूजा के दिन किया जाएगा पुरस्कार व प्रमाण पत्र का वितरण


गोराबौराम (दरभंगा) : प्रखंड के बंगरहट्टा गांव के श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त पूजा समिति ने तृतीय वर्ग से आठवी वर्ग तक के छात्र छात्राओ के बीच रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया । समिति के अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा प्रतियोगिता मे पूरे बिरौल अनुमंडल के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान के 439 छात्रो ने भाग लिया।

परीक्षा केन्द्र एस कॉमर्स बिरौल, जे एम एस कोचिंग सेंटर अखतबारा, एक्सीलेंट कोचिंग हनुमाननगर,मध्य विद्यालय बंगरहटा, नव जीवन कोचिंग सेंटर विनोवानगर, आइडल कोचिंग सेंटर कुमैई, सन ब्राइट कोचिंग सेंटर भवानीपुर, ड्रीम एकेडमि करकौली को बनाया गया था।

सदस्य मुरारी कुमार ने कहा इस प्रतियोगिता के प्रति क्षेत्र के छात्र छात्राओ तथा अभिभावको मे काफी उत्साह था। गोपाल ने कहा प्रतियोगिता मे चयनित 30 छात्रो को अगामी चित्रगुप्त पूजा के दिन समिति के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सचिन ने अभिभावक गण तथा सभी शैक्षणिक संस्थान के निदेशको को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये।

मौके पर मयंक पुस्कर, अंसार, कुणाल, अनुप, गौतम, अमन, सुशील, दीपक, गोविंद, अंकित , आशीष , नटवर, आयुष, सुमित, रितेश, करण सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।


Spread the love
hi_INHindi