चंडीगढ़ बड़ी खबर हरियाणा

चंडीगढ़/ हरियाणा के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी : शिक्षा मंत्री

Spread the love

चंडीगढ़ : कल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने पीजीटी पदों हेतु 3863 पदों को भरने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग को पत्र भेजा गया है। वहीं 7471 टीजीटी के रिक्त पदों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग को भेजने का मामला प्रक्रियाधीन है। शिक्षा मंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में बोलते हुए कहा कि विभाग द्वारा पदोन्नति कोटे के विभिन्न विषयों के पीजीटी के रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने के लिए भी मामले आमंत्रित किए जा चुके है।

उन्होंने कहा कि राज्य के किसी विद्यालय में शिक्षकों की कमी न रहे, इसके लिए 877 पीजीटी तथा 5624 टीजीटी पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम को लिखा जा चुका है। इसके अलावा 952 पीआरटी के पद भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को मामला भेजा गया है।


Spread the love
hi_INHindi