गरीबों की सेवा सबसे बड़ी सेवा : रोहित डोगरा
चंडीगढ़ : एसआईएफ ने कड़ाके की ठंड के बीच गरीब, असहाय व निराश्रित लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए कंबल का वितरण किया जिससे ठंड के मौसम में वे लोग खुद का बचाव कर सकें। सेव इंडियन फैमिली के ट्रस्टी रोहित डोगरा ने बताया की हमारा मक़सद इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगो तक पहुंच कर उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद की जाएI सेव इंडियन फैमिली (एसआईएफ) द्वारा लगभग 200 से ज्यादा कंबल चंडीगढ़ के अलग- अलग हिस्सों में उन लोगों को दिए गए जो इसके लायक थे।
ज्ञात हो कि सेव इंडियन फैमिली (एसआईएफ) एक गैर लाभकारी, सव वित्पोषित, स्वयं समर्थित स्वयंसेवा आधारित पंजीकृत एनजीओ है, जो पुरुषों और परिवारों के अधिकारों और कल्याण के लिए कार्य कर रहा है । SIF सबसे बड़ी और एकमात्र “संकट में पुरुषों के लिए अखिल भारतीय हेल्पलाइन” (एसआईएफ वन) 08882498498 चलाता है।
उक्त कंबल वितरण कार्यक्रम मुख्य रूप से रोहित डोगरा, रविंदर सिंह, संदीप, अंकुर, महेश कुमार, सौमेन्दु मुखर्जी, प्रथम मित्तल और अन्य शामिल थे।