चंडीगढ़

चंडीगढ़/ सेक्टर 28 के खेड़ा शिव मंदिर में भी मनाया गया रामलला उत्सव

Spread the love

चंडीगढ़ : सोमवार को सेक्टर 28 डी के खेडा शिव मन्दिर सै-28डी में रामलला उत्सव मनाया गया । जहां अयोध्या में बहुप्रतीक्षित पूभु श्री राम जी की मूर्ति स्थापित की गई वहीं इस मंदिर परिसर में भगवान महादेव के प्रतीक लिंग की स्थापना उत्सव बड़ी घूम-धाम से मनाया।

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष शर्मा ने बोला के मंदिर के प्रांगण में सुबह 8 बजे से चाय, बिस्किट व मट्ठी का लंगर लगाया गया। सुबह 11:11 पर शिवालय में शिवलिंग की विधिपूर्वक स्थापना के पश्चात, प्राण प्रतिष्ठा मंत्र उच्चारण द्वारा करवाई गई। उसके उपरांत जहां अयोध्या में राम मूर्ति का स्थापना समारोह चल रहा था, वही खेड़ा मंदिर में महिला मंडल द्वारा पंडित ईशवर चंद्र शास्त्री के सहयोग व आशीर्वाद से सुंदरकांड का दिव्य आयोजन हुआ। दोनों एक साथ चल रही थी, जिसमे सेक्टर 28 की पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे। इसके उपरांत मंदिर परिसर में दिव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया।

इस पावन अवसर पर मंदिर कमेटी के चेयरमैन सतपाल गुप्ता, प्रधान देसराज बन्सल, सचिव के. के. गोयल, कैशियर राजेश गुप्ता, पवन, शेखर व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Spread the love
hi_INHindi