चंडीगढ़

चंडीगढ़/ सत्य पाल जैन एवं देवेश मोदगिल ने संयुक्त रूप से ‘श्री अय्यप्पा सदानम’ बिल्डिंग का किया उद्घाटन

Spread the love

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

चंडीगढ़ : पूर्व सांसद सत्य पाल जैन तथा पूर्व महापौर देवेश मोदगिल ने सैक्टर 47 सी, चंडीगढ़ में कल सांय ‘अय्यप्पा मंदिर’ के प्रांगण में ‘श्री अय्यप्पा सदानम’ एक रिहायसी बिल्डिंग का उद्धघाटन किया। लगभग सवा करोड़ की लागत से बने इस भवन में एक एसी हॉल तथा 10 एसी कमरे हैं। यह निवास अय्यप्पा मंदिर के प्रांगण में ही बनाया गया है।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व सांसद सत्य पाल जैन ने कहा कि चंडीगढ़ में रहने वाले केरल प्रांत के लोगों ने चंडीगढ़ के विकास में बहुत योगदान किया है। उन्होंने कहा कि केरल के लोगों ने अपने परिश्रम और योग्यता से चंडीगढ़ में महत्वपूर्ण स्थान और पद प्राप्त किये हैं। उन्होंने कहा कि इस मंदिर में आकर केरल की संस्कृति की अदभुत झलक देखने को मिलती है।

पूर्व महापौर देवेश मोदगिल ने ‘अय्यप्पा मंदिर’ की प्रबंध समिति को विष्वास दिलाया कि वे इस प्रबंध समिति को भविष्य में भी पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देते रहेंगे।
अय्यप्पा मंदिर सैक्टर 47 सी की प्रबंध समिति के अध्यक्ष पी. बी. सुधाकरण तथा उनकी कार्यसमिति के सदस्यों सहित भारी संख्या में लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।


Spread the love
hi_INHindi