चंडीगढ़

चंडीगढ़/ विहिप ने अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए मुझे पद मुक्त किया : महंत मनोज शर्मा

Spread the love

चंडीगढ़ : महंत मनोज शर्मा कई सालों से विश्व हिंदू परिषद पंजाब प्रांत के जिला चंडीगढ़ के सोशल मीडिया प्रमुख की जिम्मेवारी निभा रहे थे अब उन्हें संगठन ने इस पद से मुक्त कर दिया है महंत मनोज शर्मा ने बताया कि मुझे शक है मुझे पद से मुक्त करने के लिए संगठन के ऊपर कोई दबाव है
महंत मनोज शर्मा ने बताया कि मेरी जान को खालिस्तानियों से खतरा है मुझे कनाडा से धमकी भी आ चुकी है इसकी जानकारी संगठन को होने के बावजूद भी उन्होंने मेरा साथ नहीं दिया , संगठन का कोई भी व्यक्ति एक बार भी मेरे साथ पुलिस प्रशासन के पास नहीं गया ।

अब जब कनाडा में खालिस्तान के लिए वोट डलनी शुरू हुई ,इधर मुझे संगठन ने पद मुक्त कर दिया, इससे साफ जाहिर होता है कि संगठन का मेरा साथ ना देना और मुझे पद मुक्त करना इसके पीछे अधिकारियों के ऊपर भी किसी आतंकी संगठन का दबाव लगता है जिसके चलते उन्होंने मुझे पद मुक्त किया है।

आज मैं बिल्कुल अकेला पड़ गया हूं मेरे संगठन ने भी डर के कारण अपने पांव पीछे खींच लिए हैं संगठन के लोगों को भी अपने परिवार की चिंता सताने लगी है इसलिए उन्होंने अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए मुझे पद मुक्त कर दिया ।


Spread the love
hi_INHindi