चण्डीगढ़ : राम लीला केवल एक धार्मिक आयोजन ही नही बल्कि समाज को जोड़ने और सनातन संस्कारों व संस्कृति का नई पीढ़ी में बीजारोपण का श्रेष्ठतम मंच भी है। ये कहना था राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन, चण्डीगढ़ की अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज का, जो श्री राम जानकी सेवा मंडल, सेक्टर 45 एवं जय सरस्वती श्री राम लीला कमेटी सेक्टर 24 के पदाधिकारियों के न्योते पर रामलीलाओं में मुख्य अतिथि के तौर पर आईं थीं। सेक्टर 45 कमेटी के चेयरमैन अनिल, उप चेयरमैन श्याम लाल गर्ग, अध्यक्ष गुरदयाल सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर लाल, उपाध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष बच्चन सिंह रावत, महामंत्री श्याम लाल कनोजिया एवं सेक्टर 24 राम लीला कमेटी के प्रधान प्रेम शम्मी, वरिष्ठ प्रधान जनक राज, चेयरमैन हरभजन सिंह, डायरेक्टर रमेश कुमार ने उनका स्वागत किया व राम लला का मनमोहक स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया।