चंडीगढ़

चंडीगढ़/ रमण गुप्ता बने समाज अधिकार कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

Spread the love

चंडीगढ़ : समाज अधिकार कल्याण पार्टी ने सोमवार को रामदरबार फेज 2 के मैदान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू बनर्जी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक का आयोजन किया जिसमें सर्वसम्मति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद हेतु रमण गुप्ता का चयन कर लिया गया । इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट दान बहादुर, राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार विनोद चंदेल, राष्ट्रीय सचिव बी.के शर्मा, लेबर सेल प्रधान शंभू राणा, राष्ट्रीय सचिव बलराज श्रीमाली, रेडी फड़ी प्रकोष्ठ प्रधान बलबीर सिंह, कॉलोनी प्रकोष्ठ सेल प्रधान राजकुमार, वरिष्ठ नेता प्रदीप दीवान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हसीन खान, अमन बनर्जी और अनेक समर्थक भी मौजूद थे।

इस मौके पर समाज अधिकार कल्याण पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू बनर्जी जो कि पिछले 25 वर्षों से विभिन्न राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से काम कर चुके हैं ने बताया कि पार्टी ने पंजाब के चुनावों में भी सक्रिय रूप से काम किया है। अब पार्टी चंडीगढ़ में होने जा रहे लोक सभा चुनाव में भी अपना दमखम दिखाएगी और अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी जल्द ही महिला विंग के कार्यकारणी की भी घोषणा करेगी।


Spread the love
hi_INHindi