चंडीगढ़

चंडीगढ़/ महालेखाकर पंजाब एवं यूटी ने “अंकुर” पत्रिका का किया लोकार्पण

Spread the love

चंडीगढ़ : तृप्ति गुप्ता, महालेखाकार पंजाब एवं यू.टी. ने गृह पत्रिका “अंकुर” के 130वें अंक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। ध्यातव्य हो कि केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में हिंदी पत्रिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

तृप्ति गुप्ता, महालेखाकार ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से हिंदी के कामकाज में प्रगति हेतु बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर महालेखाकार ने विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “अंकुर” का यह अंक वास्तव में देखने और पढ़ने लायक़ है। पत्रिका की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु इन्होंने रचनाकारों को प्रेरित करने और नए लेखकों को जोड़ने पर भी बल दिया।


Spread the love

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi