चंडीगढ़

चंडीगढ़/ दरिया के महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में महर्षि दयानंद ब्लॉक और साइंस लैब का हुआ उद्घाटन

Spread the love

शहर के अन्य विद्यालयों की तरह गांव का यह विद्यालय भी दे रहा है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

चंडीगढ़ : महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया में वीरवार को महर्षि दयानंद ब्लॉक और साइंस लैब का विधिवत उद्घाटन हुआ । एरिया पार्षद बिमला दुबे ने महर्षि दयानंद ब्लॉक का अपने कर कमल से अनावरण किया। जबकि इनर व्हील क्लब ब्यूटीफुल सिटी चंडीगढ़ की प्रेसिडेंट सरवानी दत्ता और एनए कल्चरल सोसायटी की ओर से अनीता मिड्डा ने साइंस और मैथमेटिक्स लैब का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सिकंदरा देवी मेमोरियल मल्टीमीडिया हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। एन ए कल्चरल सोसायटी की फाउंडर निखार मिड्डा ने रूहांसी मिड्डा के जन्म के उपलक्ष्य पर 60 बच्चों को स्कूल बैग्स भेंट और पूरे स्कूल के विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों और आए हुए मेहमानों को लड्डू बांटे।

इनर व्हील क्लब ब्यूटीफुल सिटी चंडीगढ़ की प्रेसिडेंट सरवानी दत्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इनर व्हील क्लब सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत है। यह क्लब स्कूल के संरचनात्मक ढांचे के विकास के लिए हमेशा मदद करता रहेगा। अनीता मिड्डा ने कहा कि साइंस और गणित की प्रयोगशाला से विद्यार्थी विषय को प्रायोगिक तौर से सीखने में सक्षम होंगे।

एरिया पार्षद बिमला दुबे ने कहा कि महर्षि दयानंद ब्लॉक बनने से स्कूल में क्लास रूम की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका बनाए हुए है।

स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने बताया कि स्कूल की प्रबंधन समिति ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल की लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, मल्टीमीडिया हाल, इंडोर गेम्स हाल, साइंस लैब स्कूल की शिक्षा गुणवत्ता को उच्च कोटि का बनाती है। मोदगिल ने बताया कि शहर के स्कूलों की तरह गांव के इस स्कूल में भी हर सुविधा उपलब्ध है।

स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय को सहायता देने के लिए एन ए कल्चरल सोसायटी और इनर व्हील सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट उषा शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट वीरेंद्र कौर, सेक्रेटरी कुलविंदर कौर, आएसओ सुमन गुप्ता, शीनू वालिया आदि उपस्थित रहे।


Spread the love

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi