चंडीगढ़ : नालागढ़- बद्दी स्थित एक पैकेजिंग इंडस्ट्री के सीईओ राजन चोपड़ा ने शनिवार की चंडीगढ़ प्रेस क्लब में अपने म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस “आर सीज फिल्मीलिंक्स” शुरू करने की घोषणा की । इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने पहले सांग को भी उन्होंने गीत संगीत के श्रोताओं के सामने पेश किया है । इस गीत में उन्होंने अपने पुत्र गोकुल चोपड़ा को भी बतौर मॉडल लांच किया है।
राजन चोपड़ा ने बताया कि बोधिसिट्टा कमल सिंह मलही के आशीर्वाद से वो आज अपने सपने को साकार कर पाए हैं। वो वर्षों से नालागढ़- बद्दी में पैकेजिंग इंडस्ट्री चला रहे हैं। पुत्र गोकुल का मॉडलिंग और एक्टिंग के प्रति रूझान देखते हुए उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने का निश्चय लिया। जिसे आज अन्नाउन्स कर साकार किया गया है। इस प्रोडक्शन हाउस “आर सीज फिल्मीलिंक्स” के बैनर तले पहले ही गाने “हे सुनो” का दुबई में वीडियो शूट किया गया है। गाने में मेल मॉडल गोकुल चोपड़ा और फीमेल मॉडल जैस्मीन हैं। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक डॉक्टर टी जे का है। जबकि म्यूजिक डायरेक्टर सुमित और एडिटर सरबजीत सिंह सोहल हैं। 3 मिनट 40 सेकंड का यह हिंदी रोमांटिक सांग है।
उन्होंने आगे बताया कि 6’2″ लंबे फिटनेस फ्रीक उनके पुत्र ने अपनी बी टेक (कंप्यूटर साइंस) की डिग्री दिल्ली स्थित एस आर एम यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है। गोकुल चोपड़ा कॉलेज में पढ़ाई के दिनों से ही मॉडल की दुनिया मे पर्दापण कर चुके थे। गोकुल ने विभिन्न कम्पनीज के लिए भी मॉडलिंग शूट किए हैं। गोकुल ज़ी सिनेमा पर आए “अमर प्रेम की कहानी” में भी अपनी छोटी लेकिन दमदार भूमिका से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर चुके हैं। उसके इसी रुझान को देखते हुए हमने इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है।
राजन चोपड़ा ने प्रोडक्शन हाउस के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करते हुए बताया कि उनके प्रोडक्शन हाउस के पास खुद के काफी सारे प्रोजेक्ट्स हैं। अगर उन्हें अच्छे चांस मिलता है, तो वो कमर्शियल प्रोजेक्ट्स भी करेंगे। इस समय उनके बैनर तले बन रही 35 मिनिट की एक हिंदी शार्ट मूवी प्री प्रोडक्शन में है। जबकि 3 गाने पोस्ट प्रोडक्शन में है। उन्होंने बताया कि शार्ट मूवीज और गीतों के माध्यम से वो समाज को कोई न कोई सामाजिक संदेश देते रहेंगे।