चंडीगढ़

चंडीगढ़/ इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने आयोजित किया सेमिनार

Spread the love

✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ : नार्दन इंडिया रीजनल काऊंसिल के इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (चंडीगढ़ चैप्टर) ने कल यहां के एक निजी होटल में कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी:एन एनालिसिस ऑफ ऑप्टिमम प्रैक्टिसेज विषय पर चंडीगढ़ स्टेट कांफ्रेंस 2022 का आयोजन किया।

इस अवसर पर एनआईआरसी के अध्यक्ष सीएस सुशील डागा ने सम्मेलन में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि / विशिष्ट अतिथि और अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर कुमार गौरव धवन, आईआरएस, उप निदेशक (प्रशासन), पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की एवं चंडीगढ़ राज्य सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस मौके पर कुमार गौरव धवन को सरोपा पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान बढ़ाया ।

कुमार गौरव धवन ने अपने संबोधन में आए हुए कंपनी सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन आगामी दौड़ में एक नया आयाम लेकर आएगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सैक्र्रेट्ररियल) सीएस एस सुधाकर सम्मेलन के अतिथि अध्यक्ष थे। उन्होंने कॉर्पोरेट गवर्नेंस में कंपनी सचिवों की विकसित भूमिका विषय पर बात की और सदस्यों को बड़े पैमाने पर कॉर्पोरेट प्रशासन की दिशा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया। सीएस नीतू पोद्दार ने सीएसआर-मेकिंग कॉरपोरेट्स रिस्पॉन्सिबल विषय पर बात की और इस डोमेन के विभिन्न अछूते पहलुओं पर प्रकाश डाला। सम्मेलन के शर्मा जैन एंड एसोसिएट्स के सीएस दीपक शर्मा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: फेसिंग द फ्यूचर टुगेदर विषय पर बात की और कॉर्पोरेट सफलता की कुंजी के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जरूरी आवश्यकता पर दर्शकों को अवगत करवाया।

सीएस पुनीत तंगरी, चेयरमेन ने मुख्य अतिथि और अतिथि वक्ताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने समय अपना समय निकाला और दर्शकों को उनके पास मौजूद मूल्यवान विशेषज्ञता और ज्ञान से परिचित कराया।

चंडीगढ़ स्टेट कांफ्रेंस 2022 में 150 से अधिक कंपनी सचिवो ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया। अतिथि वक्ताओं ने दर्शकों द्वारा उठाए गए सभी प्रश्नों को उनकी अत्यंत संतुष्टि के साथ संबोधित किया।


Spread the love
hi_INHindi