चंडीगढ़

चंडीगढ़/ अपने वार्षिकोत्सव के दौरान विश्वशांति हेतु किन्नर समाज द्वारा निकाली गई अग्नि कलश यात्रा

Spread the love

चंडीगढ़ : 9 दिवसीय वार्षिकोत्सव के सातवें दिन शुक्रवार को किन्नर समाज के द्वारा विश्वशांति हेतु अग्नि कलश यात्रा निकाली गई । इसके पूर्व सुबह में 108 कलश के साथ कलश शोभा यात्रा भी निकाली गई थी ।

कल के मुख्य कार्यक्रम अग्नि कलश यात्रा को देखकर रोम रोम पुलकित हो रहा था क्योंकि इस यात्रा में अग्नि कुंड को हाथ मे लेकर यात्रा की जा रही थी, साथ ही माता कामिनी कमली एवं उनकी टीम के अनेक किन्नरों की जीभ में त्रिशूल डाला गया था । वे सभी माता की पालकी के साथ जयकारा लगाते हुए सेक्टर 26 के मंडी स्थित माता मंदिर से बापू धाम के किन्नर मंदिर तक गए । उनके साथ 100 से अधिक की संख्या में भक्त जयकारा लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए ।

इस वार्षिकोत्सव का मुख्य एवं समापन कार्यक्रम कल रविवार को होगा । इस विशेष पूजन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने का अनुमान है । माता कामिनी कमली एवं उनकी टीम के द्वारा समापन कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है ।


Spread the love
hi_INHindi