चंडीगढ़

चंडीगढ़/ तिरुवंथापुरम (केरल) में शुरु होने जा रही बीसीसीआई मैन्स अंडर- 23 वनडे टूर्नामेंट के लिये चंडीगढ़ टीम वीरवार को हुई रवाना

Spread the love

✍️ प्रवेश चौहान, चंडीगढ़

चंडीगढ़ : 15 दिसंबर से तिरुवंथापुरम (केरल) में शुरु होने जा रही बीसीसीआई मैन्स अंडर- 23 वनडे टूर्नामेंट के लिये चंडीगढ़ टीम गुरुवार को रवाना हुई। टीम की कप्तानी अक्षित राणा को दी गई है। टीम को पूल में बिहार, सिक्किम,
राजस्थान ,असम, छत्तीसगढ़ , और तमिलनाडु है।

टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 दिसंबर को बिहार के खिलाफ करेगी जबकि अगला मैच 17 दिसंबर को सिक्किम के साथ होगा। चंडीगढ़ का तीसरा मुकाबला 19 दिसंबर को राजस्थान से तय है जबकि अगला मुकाबले में टीम 21 दिसंबर को असम से भिडेगी। 23 दिसंबर को चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ आमने सामने होगी जबकि अंतिम मुकबला 25 दिसंबर को तमिल नाडु से होगा।

टीम इस प्रकार है :

अक्षित राणा (कप्तान), आरुष भंडारी, अभिषेक सिंह, अनमोल शर्मा, अरमान जाखड़, चैतन्य शर्मा, देवांग कौशिक, दीपेन्द्र कुश, गुरनीत सिंह, गुरताज सिंह बैंस, इवराज रणौटा, निखिल कुमार, नील धालीवाल, पारस, साहिल कुमार,
राजीव नैयर ( कोच ), अमित कुमार (मैनेजर), धमेन्द्र कुमार राणा (सहायक कोच), आशीष अवस्थी (फिजियो), विशाल सिंह (ट्रेनर)


Spread the love
hi_INHindi