किशनगंज

किशनगंज/ विशेष भू सर्वेक्षण के लिए भू – धारियों को दिया गया फार्म भरकर जमा करना अनिवार्य

Spread the love

✍️ महेश ठाकुर, सिकटी (अररिया)

टेढ़ागाछ (किशनगंज) : प्रखंड अंतर्गत बैगना पंचायत स्थित बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्य की प्रगति को लेकर मंगलवार को मध्य विद्यालय महुआ के परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में चिल्हनिया, घनिफुलेशरा, सुहिया गोपालनगर, देवड़ी खास के भू धारियों ने भाग लिया। ग्राम सभा की अध्यक्षता विशेष सर्वेक्षण अमीन अंशू कुमार, सरपंच दीप लाल मांझी, मुखिया कल्पना देवी ने संयुक्त रूप से किया।

सर्वे अमीन अंशू कुमार द्वारा प्रपत्र दो, तीन, एवं तीन का (क) को भरने का तरीका बताया गया। बिहार सरकार के द्वारा रैयतों के हित में कराई जा रही सर्वे के बारे में रैयतों को बताया गया कि बिहार में 70 प्रतिशत ऐसे मामले है जो जमीन विवाद से संबंधित है। इन विवाद को समाप्त करने के लिए बिहार में विशेष सर्वे कराई जा रही है।

इस सभा में मौजा महुआ एवंं तेघरिया के भू धारी महेंद्र प्रसाद सिंह, जयप्रकाश गिरि, गयानंद यादव, रामकृष्ण, वार्ड सदस्य रीना देवी, लाखो देवी, उपसरपंच कुवर लाल सिंह, रैयत शिवानंद सिंह, मनोज कुमार सिंह और विशेष सर्वेक्षण अमीन अंशू कुमार, संजीव कुमार उपस्थित रहे।

सभा के अंत में सर्वे अमीन एवं उनके सहयोगी ने रैयतों को संक्षिप्त में विशेष सर्वेक्षण से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए समस्याओं के समाधान हेतु अपना मोबाइल नंबर रैयतों को उपलब्ध कराया।


Spread the love
hi_INHindi