किशनगंज

किशनगंज/ पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा ने टेढ़ागाछ और फत्तेपुर थाने का किया औचक निरीक्षण : दिए कई दिशा निर्देश

Spread the love

✍️ महेश ठाकुर, टेढ़ागाछ (किशनगंज)

टेढ़ागाछ (किशनगंज) : पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा ने शुक्रवार को टेढ़ागाछ और फत्तेपुर थाने का औचक निरीक्षण किया । थाना पहुँचने पर पुलिस जवानों द्वारा एसपी का गार्ड ऑफ ऑनर किया गया । घंटों चले निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा थाने में दर्ज किए गए मामलों के निष्पादन एवं कांड में आरोपी बनाए गए लोगों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी से जानकारी ली। साथ ही अभिलेखों का निरीक्षण कर कांड के निष्पादन की हकीकत को जाना। एसपी ने थाना अध्यक्ष को गंभीर मामलों में दर्ज कराए गए कांडों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के अलावा नामजद लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए उनकी मामलों को गंभीरता से लेने व उसपर यथोचित कार्रवाई करने की बात कही।

एसपी ने थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों व जवानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने थाना परिसर बैरिकेड, मालखाना, थाना कार्यालय में साफ सफाई का भी अवलोकन किया । साथ ही थाना परिसर का मुआयना कर वहां के सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

मौके पर टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम , फतेहपुर थानाध्यक्ष सृष्टि कुमारी साथ ही अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। फतेहपुर थाना निरीक्षण के बाद एसएसबी कैंप फतेहपुर में एसएसबी जवानों से मिलकर सीमा क्षेत्र से सटे इलाकों के बारे में जानकारी ली l इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट आयुष कुमार, फतेहपुर थानाध्यक्ष सृष्टी कुमारी आदि उपस्थित रहे l


Spread the love

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi