साहित्य

कविता/ प्रतिफल

Spread the love


उठो अब आंखें खोलो
दुनिया बहुत विशाल है

करना है बहुत कुछ तुझे
यह भारत देश तो बेमिसाल है

कितनी गंदगी फैली है इसमें
सब का विचार गोल मटोल है

रस्साकशी होती है अभी भी
इसका हिसाब लेना मजबूरी है

धरातल पर सब देखा है हमने
ये तस्वीर देखने लायक नहीं है

दु:ख – दर्द से कराहते देखा है हमने
ह्रदय विदारक दृश्य देखना मजबूरी है

बहुत सोचकर किसी ने हिम्मत किया
निस्तारण के लिए विगुल बज चुका है

वज्र,धनुष,संहारक को थाम लिया
शस्त्र उठाना अब केवल बाकी है

अति, अनर्थ, कठोर , काल , कल्पित
उसे अभी तक क्यों नहीं पहचाना है

सब कुछ का संधारण अब हो चुका
प्रतिफल देखना केवल अभी बाकी है

सब कुछ सहन किया है हमने
मर्यादा पुरुषोत्तम को नहीं जाना है

समय का इंतजार करते हैं अभी
उसे जला कर राख कर देना बाकी है


Spread the love
hi_INHindi