अररिया

अररिया/ हमलावरों को जमानत नहीं देने की हाइकोर्ट से अपील करेंगे पत्रकार अंकित सिंह

Spread the love

भरगामा (अररिया) : प्रखंड के पत्रकार अंकित सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में भरगामा थाना में दर्ज केस 67/21 में अब हाईकोर्ट में जमानत खारिज करने की अपील करेंगे। अंकित सिंह ने बताया कि विपक्षीगण जितना जुगाड़ लगा ले उन्हें अपने किए कि सजा हर हाल में मिलेगी। आगे बताए कि थाना से बेल मिलने के बाद अब अपराधियों ने जिला न्यायालय में जमानत याचिका दायर किया है। जिसकी जानकारी अंकित को लगने के बाद उन्होंने मामले को अब हाईकोर्ट में दर्ज करने की बात कही है उन्होंने कहा अपराधियों को अब भी चैन कहां, तैयारी चल रही है मैं जल्द हाईकोर्ट में अपनी शिकायत दर्ज करूंगा। जिससे आरोपियों का नींद उड़ गई है।


Spread the love
hi_INHindi