अररिया

अररिया/ शतप्रतिशत प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य की पूर्ति हेतु आवास सहायकों के साथ बीडीओ ने की समीक्षा बैठक

Spread the love

✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)

भरगामा (अररिया) : शतप्रतिशत प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य की पूर्ति को लेकर भरगामा बीडीओ शशिभूषण सुमन ने सभी आवास सहायकों के साथ शनिवार को एक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में बीडीओ ने उपस्थित सभी आवास सहायकों के पंचायतों के आवास की राशि की भुगतान की समीक्षा की.

इस दौरान बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नए सत्र में प्रखंड के कुल बीस पंचायतों में सरकार द्वारा दिए गए 838 आवास की समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया कि सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य 838 के तहत 644 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेज दी गयी है. बाकी बचे 194 आवास के लाभुकों के खाते में राशि भेजने की तैयारी चल रही है. बीडीओ ने आवास सहायकों को निर्देशित करते हुए बताया कि पंचायत में आवास लक्ष्य का 50% आवास निर्माण यथा शीघ्र पूर्ण कराएं. जिन पंचायतों में आवास 50% पूर्ण नहीं हुआ उन सभी पंचायतों के आवास सहायकों से स्पष्टीकरण की मांग भी बीडीओ ने की. सबसे कम आवास निर्माण होने वाले पंचायत के आवास सहायकों को बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर 50% आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया. आवास सहायकों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि जो आवास सहायक 50% आवास तय समय अवधि में पूर्ण नही करता है तो उस आवास सहायक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने को लेकर जिला को पत्र भेजा जाएगा.

इस मौके पर आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार,आवास सहायक निक्की रानी, कमलरूल हौदा, मुन्ना ऋषिदेव, आबिदुर्रहमान, सुमित कुमार, विवेक कुमार भाष्कर, रजनीश कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, ओमप्रकाश पंडित, कुणाल प्रियदर्शी, रौशन कुमार भारती, राहिल प्रवेज, विनोद पासवान, आशुतोष कुमार झा आदि मौजूद थे ।


Spread the love
hi_INHindi