✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)
पटना / अररिया : जिले के लिए गर्व की बात है कि राज्य स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) मेला में जिले के विभिन्न विद्यालयों के पांच शिक्षकों ने अपने नवाचार के बदौलत राज्य स्तर पर अपना पहचान बनाया है। मालूम हो कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) परिसर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टीचिंग लर्निंग मेटेरियल (टीएलएम) मेला 2.0 का शुभारंभ मंगलवार को किया गया था। इस मेले में अररिया जिले के अलग-अलग विद्यालयों से विभिन्न पांच विषयों से दस शिक्षकों ने भाग लिया था। प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा खुद से तैयार किये गये टीएलएम को लेकर मेले में उपस्थित हुए थे। मेले में टीएलएम की समीक्षा के लिए निर्णायक मंडल में 33 विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया था। जिन 10 शिक्षकों का चयन राज्य स्तरीय टीएलएम मेला के लिए किया गया था उसमें राज्यस्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक में मध्य विद्यालय जयनगर, भरगामा के गणित शिक्षक निर्मल कुमार सिंह, मध्य विद्यालय गौररहा, फारबिसगंज के गणित शिक्षक अमित केशरी, प्राथमिक विद्यालय धोबी टोला,फारबिसगंज की शिक्षका खुशनेदा तब्बसुम शामिल हैं,जबकि मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, रानीगंज के पर्यावरण अध्ययन में रंजीता शर्मा को द्वितीय स्थान और केएमएस बेलवा टप्पू टोला, अररिया के अंग्रेजी शिक्षक राणा शाहजी को तृतीय स्थान मिला है।
उपरोक्त विजेता शिक्षकों ने बताया कि कक्षा में टीएलएम की भूमिका बच्चों के लिए अधिगम को वास्तविक,व्यावहारिक और मजेदार बनाने के लिए है। शिक्षक एक कौशल,तथ्य या विचार को चित्रित या सुदृढ़ करने के लिए टीएलएम उपयोग करते हैं। टीएलएम कक्षा शिक्षण में नवीनता और ताजगी लाने में भी मदद करते हैं क्योंकि यह अधिगमकर्ता को चिंता,भय और ऊब से छुटकारा दिलाता है।
उपरोक्त शिक्षकों की इस उपलब्धि पर अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने विश्वास जताया है कि ये सभी शिक्षक आगे भी जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से जिले के अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की दिशा में नए प्रयास होंगे।