✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)
भरगामा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय परिसर के आरटीपीएस काउंटर के बगल में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत नहीं होने से प्रखंड, अंचल व थाना आने-जाने वाले लोगों को प्यास बुझाने में काफी समस्या हो रही है। मामले की जानकारी होने के बावजूद भी विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है। ऐसे में लोगों के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
लोगों का कहना है कि अधिकारियों को न तो लोगों की समस्या से मतलब है और न हीं जिला प्रशासन का भय। यही कारण है कि महीनों से भी अधिक समय से चापाकल खराब रहने के बावजूद उसकी मरम्मत करने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है।
बता दें कि शुक्रवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न चापाकलों का जायजा लिया गया तो विभिन्न कार्यालयों के समीप करीब आधा दर्जन चापाकल मामूली मरम्मत के अभाव में खराब मिला। जबकि इस चापाकल की मरम्मत करने को लेकर विभाग को कई बार सूचित किया गया, लेकिन आज तक इसकी मरम्मत नहीं हो सका है।
इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भी सैकड़ो की संख्या में चापाकल खराब पड़े हुए हैं। इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। इस संबंध में पीएचईडी विभाग के जेई मोहम्मद फराज ने बताया कि खराब चापाकल को सही किया जा रहा है।