अररिया

अररिया/ जिला पदाधिकारी ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, जयप्रकाश नगर अररिया का किया निरीक्षण

Spread the love

निरीक्षण के बाद दिए कई दिशा निर्देश


अररिया : जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच द्वारा कल कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, जयप्रकाश नगर अररिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम सर्व शिक्षा अभियान, डीपीएम जीविका सहित कस्तूरबा के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी वार्डन मौजूद थे।

जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय से संबंधित सभी आवश्यक संसाधन एवं बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गई। छात्राओं से रूबरू हुए और उनकी समस्या से अवगत हुए। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व से पढ़ रही छात्रों की जानकारी प्राप्त की गई तथा पूर्व छात्राओं के लिए एक दिवस आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें उन्हें सम्मानित करने हेतु निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में छात्रों के आवासन से लेकर रसोई घर, भंडारकक्ष इत्यादि का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कोविड अनुपालन, साफ-सफाई सहित छात्राओं को दी जाने वाली सभी सुविधाएं ससमय सुलभ कराने का निर्देश दिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के सभी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में समार्ट क्लास, कंप्यूटर की सुविधा सहित अन्य पठन-पाठन अविलंब उपलब्ध कराने की बात कही गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गए।


Spread the love
hi_INHindi