अररिया

अररिया/ जिला पदाधिकारी ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Spread the love

अररिया : नशा मुक्ति अभियान को लेकर आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से कल रविवार को समाहरणालय मुख्य द्वार से जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार अररिया प्रखंड के अररिया बस्ती पंचायत के विभिन्न वार्डों में लोगों को जागरूक करेगा ।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से लागू है ।समय-समय पर शराब की आदत छोड़ने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस जागरूकता रथ के माध्यम से शराब का सेवन करने से दुष्प्रभाव की गहन जानकारी आम लोगों को दी जाएगी। शराब सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे व्यक्ति की बुद्धि एवं आर्थिक विकास की प्रगति रुक जाती है। साथ ही साथ घर परिवार का सुखचैन भी चला जाता है। लोगों को इसका परहेज पूर्ण रूप से करना चाहिए। इस रथ के माध्यम से लोगों को शराब छोड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

मौके पर उत्पाद अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।


Spread the love
hi_INHindi