• Home
  • अररिया
  • अररिया/ व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन
Image

अररिया/ व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन

अररिया : रविवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं निर्वाचन आयोग भारत सरकार के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुंजन पाण्डे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा की गई।

कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण, एल0ए0डी0सी0 के अधिवक्तगण तथा पारा विधिक स्वयं सेवकों ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुंजन पाण्डे के नेतृत्व में अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मार्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

इस अवसर पर गुंजन पाण्डे ने बतलाया कि मताधिकार का प्रयोग करना हम सब का कर्तव्य है, इससे हमारा लोकतंत्र मजबुत होता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव अविनाश कुमार ने बतलाया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक होते हैं। हम सब को आवश्यक रुप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने देश के इस महान लोकतांत्रिक परंपरा का हिस्सा बनना चाहिए ।

कार्यक्रम में गुंजन पाण्डे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, संतोष कुमार गुप्ता, स्पेशल जज एक्साइज-2, अजय कुमार, ए0डी0जे0-6, अविनाश कुमार, सब जज प्रथम सह प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पार्थ, एस0डी0जे0एम0, शिव कुमार सिंटु, मुंसिफ, फारबिसगंज सब डिविजन, विकाश कुमार, जे0एम0, गजेन्द्र कुमार चैरसिया, जे0एम0, आशीष आनंद, जे0एम0, संतोष कुमार, जे0एम0, राजन कुमार, जे0एम0, कुमारी प्रीति, जे0एम0, प्रभात, जे0एम0, मिथलेश कुमार दास, जे0एम0 के अतिरिक्त एल0ए0डी0सी0 के अधिवक्ता सोहन लाल ठाकुर, सोनी कुमारी, व्यवहार न्यायालय के प्रसाशन प्रभारी अजय कुमार, नाजीर प्रवीण कुमार, सहायक नाजीर निखिल कुमार तथा व्यवाहार न्यायालय के कर्मीगण उपस्थित थे।

Releated Posts

जयपुर/ संत मोराबाई नव उदय साहित्यिक व सांस्कृतिक सम्मान–2025 से सम्मानित हुए संजय कुमार अम्बष्ट

जयपुर / मधुबनी : साहित्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले देशभर के प्रतिभाशाली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *