News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ महिनाम के हाई स्कूल की लचर व्यवस्था को लेकर एमएसयू 25 को करेगा आंदोलन

यूनियन द्वारा पूर्व में अपनी दस सूत्रीय माँगों का ज्ञापन शिक्षा विभाग को सौंपा जा चुका था

बेनीपुर (दरभंगा) : मिथिला स्टूडेंट यूनियन लगातार अपने क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करके उसका हल करवाता रहा है । प्रखंड अंतर्गत महिनाम के हाई स्कूल की लचर व्यवस्था को सुधारने का बीड़ा भी यूनियन ने उठाया । इसके लिए कुछ महीने पूर्व यूनियन की स्थानीय टीम ने अपनी 10 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन शिक्षा विभाग को दिया था ।

यूनियन के विकास मिश्र ने बताया कि महीनों बीत जाने पर भी शिक्षा विभाग ने उनकी माँगों पर ध्यान नहीं दिया है । मज़बूरन अब यूनियन के द्वारा आगामी 25 मई को हाई स्कूल, महिनाम में एक आंदोलन किया जाएगा । विकास ने आगे बताया कि इस बार आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा । अगर शिक्षा विभाग उनकी माँगों को नहीं मानेगा तो भविष्य में और कड़े कदम उठाए जाएँगे ।

इस आंदोलन में मुख्य रूप से यूनियन के गोपाल झा, कृष्णानंद मिश्रा, गौतम झा, संतोष साहू, नीतीश झा, राजीव महतो सहित दर्जनों यूनियन कार्यकर्ता शामिल होंगे ।

10 सूत्रीय माँगें

1) समय पर विद्यालय में शिक्षक का उपस्थिति
2) कक्षा का समय सारणी जारी करना
3) खेलकूद एवं अन्य गतिविधि को बढ़ावा देना
4) छात्र और शिक्षक के बीच समन्वय स्थपित किया जाए
5) विद्यालय में भ्रष्टाचार बंद किया जाए
6) विद्यालय की नियमित साफ सफाई किया जाए
7) स्मार्ट क्लास चालू किया जाए
8) कंप्यूटर क्लास चालू किया जाए
9) परीक्षा होने को बाद कॉपी जांच करें और रिजल्ट निकाला जाए
10) शौचालय चालू किया जाए