News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ प्रेम विज और डॉ विनोद शर्मा ने अपने काव्य संग्रह आहलूवालिया को किए भेंट

चंडीगढ़ : सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज ने अपना स्वरचित नव प्रकाशित काव्य संग्रह “काठ होता आदमी” और डॉ विनोद शर्मा ने अपना काव्य संग्रह शिखर की ओर जाने-माने साहित्यकार डॉ कैलाश आहलूवालिया को उनके निवास स्थान पर भेंट किया।

डॉ आहलूवालिया ने प्रेम विज और डॉ विनोद शर्मा को बधाई दी। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि ये काव्य संग्रह हिंदी साहित्य जगत के लिए एक महत्वपूर्ण देन होगी। उन्होंने कहा कि साहित्यकार ही समाज को सही दिशा की ओर अग्रसर कर सकता है। इस मौके पर साहित्यकार डॉ कैलाश आहलूवालिया की धर्मपत्नी राज मोहिनी आहलूवालिया भी उपस्थित थीं ।