News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ नगर निगम, दरभंगा तथा नगर पंचायत भरवाड़ा एवं सिंहवाड़ा में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वयं किया कई बूथों का मुआयना

दरभंगा : नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 हेतु द्वितीय चरण में 28 दिसम्बर 2022 को पूर्वाह्न 7:00 बजे से 5:00 बजे अपराह्न तक नगर निगम, दरभंगा तथा नगर पंचायत भरवाड़ा एवं नगर पंचायत, सिंहवाड़ा के कुल – 68 वार्डों के 298 मतदान केन्द्रों (जिनमें 03 चलंत मतदान केन्द्र शामिल है) पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराया गया।

अपराह्न 5:00 बजे प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नगर निगम, दरभंगा में कुल मतदान का प्रतिशत 51.7 रहा, जिनमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 48.2 एवं महिला मतदाताओं का प्रतिशत 55.2 रहा। वहीं नगर पंचायत, भरवाड़ा में मतदान का प्रतिशत 59.97 रहा, जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 55.41 एवं महिला मतदाताओं का प्रतिशत 65.2 रहा। इसके साथ ही नगर पंचायत, सिंहवाड़ा में मतदान का प्रतिशत 57.87 रहा, जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 51.67 एवं महिला मतदाता का प्रतिशत 64.93 रहा।

उल्लेखनीय है कि शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने हेतु कुल – 106 सेक्टर दण्डाधिकारी लगाए गए थे तथा 30 ई.वी.एम. कलस्टर बनाए गए थे , 06 जोनल दण्डाधिकारी, 03 सुपर जोनल दण्डाधिकारी लगाए गए थे। मतदान केन्द्रों पर पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान के लिए महिला कर्मियों को लगाया गया था। जिला एवं अनुमण्डल के साथ-साथ प्रखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे, जो दिनभर कार्यरत रहा।

नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर दरभंगा जिला अन्तर्गत पाँच महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिनमें दरभंगा नगर निगम का होली क्रॉस विद्यालय, दोनार मतदान केन्द्र संख्या -17/4, चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय मतदान केन्द्र संख्या -10/1, नगर निगम कार्यालय पूर्वी भाग, मतदान केन्द्र संख्या – 21/4 के साथ-साथ भरवाड़ा के न्यू प्राथमिक विद्यालय, भरवाड़ा छींट पूर्वी भाग, मतदान केन्द्र संख्या -5/1 एवं सिंहवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय, प्रखण्ड कॉलोनी पूर्वी भाग, मतदान केन्द्र संख्या – 5/1 को महिला मतदान केन्द्र में बनाया गया है। वहीं दरभंगा नगर निगम के होली क्रॉस विद्यालय, दक्षिण भाग, मतदान केन्द्र संख्या -17/3, चंद्रधारी विज्ञान महाविद्यालय, दक्षिण भाग, मतदान केन्द्र संख्या – 10/2, उत्क्रमित विद्यालय, भरवाड़ा संस्कृत, मतदान केन्द्र संख्या -9/1, प्लस 2 चौधरी केदारनाथ उच्च विद्यालय, सिंहवाड़ा, दक्षिण भाग, मतदान केन्द्र संख्या – 4/1 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा स्वयं नगर निगम, दरभंगा के कई मतदान केन्द्रों का घूम-घूम कर मुआयना किया गया तथा उनके द्वारा दूरभाष के माध्यम से सभी निर्वाचन क्षेत्र के मतदान की स्थिति का जायजा लिया जाता रहा।