चंडीगढ़/ सत्यपाल जैन से मिले आर्म्ड फ़ोर्स ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारीगण
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : आर्म्ड फ़ोर्स ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के चुने हुए पदाधिकारी मंगलवार को एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एवं पूर्व सांसद सत्यपाल जैन से मिले । बता दें कि सोमवार को आर्म्ड फ़ोर्स ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के चुनाव करवाए गए थे । सत्यपाल जैन से मुलाक़ात करने वालों में नव निर्वाचित प्रधान आर एस पंघाल ,वाइस प्रधान अनुपमा शर्मा ,सचिव अजय श्योरान एवं खजांची समदीश सहदेव शामिल थे । इस अवसर पर सत्यपाल जैन ने कहा कि एडवोकेट के सदस्यों ने आर्म्ड फ़ोर्स ट्रिब्यूनल के नव नियुक्त निर्वाचित पदाधिकारियों को काफ़ी बड़ी ज़िम्मेदारी दी हैं । उन्हें इस ज़िम्मेदारी को पूरी मेहनत और लगन से निभाना चाहिए ।
जैन ने सभी नवनिर्वाचित पद अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि उनका मार्गदर्शन एएफटी को समय समय पर मिलता रहेगा। इस अवसर पर नव निर्वाचित खजांची समदीश सहदेव ने कहा कि आने वाले समय में बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों के लिए वह कार्य करेंगे ।