पंचकूला/ उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हुआ पूर्वांचल सभा का छठ महोत्सव
101 थालीयों की आरती एवं ऊगते- ढलते सूर्य की उपासना के साथ प्रारंभ व समापन हुआ छठ घाट का कार्यक्रम
पिंजौर/ कालका (पंचकूला) : लोक आस्था का महापर्व छठपुजा कालका स्थित सुखना नदी के किनारे, थाने के बगल में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। जानकारी देते हुये सभा संयोजक मृणाल यादव एवं अध्यक्ष विश्वम्भर पाठक तथा संरक्षक सुभाष मिश्रा ने बताया कि छठपूजा महोत्सव श्री बालयोगी महाराज जी की सानिध्य में संपन्न हुआ एवं 101 थालियों को सजाकर माँ गंगा की भव्य आरती की गई। इन्होंने बताया कि व्रतधारीयों ने रविवार को सज-धज कर, डाले में फल-पकवान लेकर घाट पर पहुंची एवं ढलते सूर्य को अर्ध दिया तथा सोमवार को सुबह ऊगते सूर्य को अर्घ देकर व्रत तोड़ा।
आयोजन में थेवा एंड पार्टी द्वारा माता के भजन व सुंदर-सुंदर झांकियां दिखाई गई,जबकी पूर्व विधायक लतिका शर्मा एवं भाग सिंह दमदमा मुख्य अतिथि एवं आम आदमी पार्टी से रंजीत उप्पल, राहुल मल्होत्रा, राकेश शर्मा, हीरानंद झा, राहुल मल्होत्रा, एस एच ओ कालका, पीडब्लूडी के एसडीओ एस पी कादयान, राहुल मल्होत्रा आदि विशिष्ट अतिथि शामिल हुये।
मौके पर अमरीश शर्मा, रोहीत गुप्ता, आशिष मिश्रा, विनय जयसवाल, राजेश सिंह, उपेंद्र दुबे, बीबी मिश्रा, विनोद दुबे, अमरीश सिंह, शैलेन्द्र त्रिपाठी, एस के सिंह, सुरेश यादव , अंजनी झा, मनोज पाण्डेय, दिलीप यादव, ध्रुव गुप्ता, बी.आर.त्रिपाठी, कमलेश पाण्डेय, सिधांत तिवारी एवं अलख निरंजन, शैलेन्द्र त्रिपाठी आदी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।