पंचकूला/ छठव्रतियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखेगी पूर्वांचल सभा
सभा ने पिछले दिनों बन रहे घाट का किया था मुवायना
पिंजौर / कालका (पंचकूला) : लोक आस्था का महापर्व छठपुजा, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वांचल सभा बड़े ही धूम-धाम से मनाएगी व छठव्रतियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखेगी । जानकारी देते हुये सभा संयोजक मृणाल यादव एवं अध्यक्ष विश्वम्भर पाठक तथा संरक्षक सुभाष मिश्रा ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी परम- पवित्र छठपूजा महोत्सव, स्थानीय कालका स्थित सुखना नदी के पावन तट पर, थाने के बगल में, बड़े ही धूम- धाम से मनाई जाएगी । हरियाणा सरकार के सहयोग से व्रतधारीयों के लिये छठपूजा घाट लगभग तैयार हो चूका है ।
इन्होंने बताया कि इस बार छठपूजा 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होकर 29 अक्टूबर को खरना एवं 30 अक्टूबर रविवार,शाम को ढलते सूर्य को अर्ध तथा अगले दिन 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ देकर पूजा की समाप्ति की जाएगी। इस अवसर पर थेवा एंड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा ।
मौके पर राजेश्वर सिंह, रामायण चौधरी, उपेंद्र दुबे, बीबी मिश्रा, विनोद दुबे, अमरीश सिंह, सुरेश यादव, अंजनी झा, मनोज पाण्डेय, दिलीप यादव, ध्रुव गुप्ता, अखिलेश पाण्डेय एवं ओंकारेश्वर द्विवेदी मौजूद रहे ।