पंचकूला/ माता मनसा देवी परिसर स्थित संस्कृत गुरुकुल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
शिविर में 86 लोगों ने किया रक्तदान
पंचकूला : डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या आश्रम संस्कृत गुरुकुल द्वारा आयोजित निर्माणाधीन संस्कृत गुरुकुल माता मनसा देवी परिसर में कल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह रक्तदान शिविर पंडित बलवान भारद्वाज के सुपुत्र व गुरुकुल के पूर्व छात्र भाई कृष्णा भारद्वाज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या आश्रम संस्कृत गुरुकुल के संचालक आचार्य स्वामी प्रसाद मिश्र ने बताया की शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज सेवी मुकुल बंसल व विशिष्ट अतिथि जय किशन सिंगल के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ गुरुकुल के सचिव मुकेश गुप्ता, आर्यन शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र लुभाना, एडवोकेट नवदीप शर्मा, डॉ रामानन्द मिश्र, अंकित शर्मा गायक आदाब खरोड भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं का सम्मान भी किया और भाई कृष्ण भारद्वाज को जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई भी दी।
श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या आश्रम संस्कृत गुरुकुल के आचार्य स्वामी प्रसाद मिश्र नें सभी को संबोधित करते हुए मानव कल्याण हेतु रक्तदान करने का आवाहन किया। ‘मानव सेवा भगवान सेवा, का उद्घोष किया। ब्लड बैंक एम केयर अस्पताल जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल व पंचकूला चेरीटेबल ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला की देखरेख में 86 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
शिविर में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुंदर साहनी, सविता साहनी, विशाल कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।