News4All

Latest Online Breaking News

पटना/ लाल बहादुर शास्त्री रत्न अवार्ड से नवाज़े गए साहित्यकार संजय कुमार अम्बष्ट

शास्त्री जयंती के दिन गांधी मैदान स्थित IMA हॉल में सामारोह का किया गया आयोजन

जन कल्याण ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल फाउंडेशन द्वारा भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर आयोजित किया गया सामारोह


पटना : स्थानीय गांधी मैदान स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हाॅल में जन कल्याण ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल फाउंडेशन की ओर से भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इसका उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य अतिथि पूर्व महामंत्री बिहार राज्य नागरिक परिषद के अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, एन सी सी पदाधिकारी रवि भूषण पांडेय, मनोज कुमार, पदाधिकारी, रोहतास कबड्डी संघ, संपादक एटीएच न्यूज ग्रुप तथा जेनरल सेक्रेटरी डाॅ मदन मोहन मिश्रा जी के साथ जयंती सिन्हा ने किया ।

पूरे भारत से आये अतिथि, पत्रकारों एंव सम्मानित व्यक्तियों का स्वागत भाषण एटीएच के बिहार ब्यूरो चीफ व वरिष्ठ पत्रकार विश्व मोहन चौधरी संत, अध्यक्षता एंव संपूर्ण उद्घोषणा केएचआरसीसीएफ के चेयरमैन डाॅ अमित कुमार श्रीवास्तव ने कुशलता पूर्वक की । तत्पश्चात पूर्व महामंत्री, बिहार नागरिक परिषद के अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह,एवं एन सी सी पदाधिकारी रवि भूषण पांडेय द्वारा साहित्यकार संजय कुमार अम्बष्ट को काव्य के लिए लाल बहादुर शास्त्री रत्न अवार्ड, 2022 से सम्मानित किया गया इन्हें अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । सौ से अधिक आये अतिथि, पत्रकार आदि ने भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मंतव्य व्यक्त किया और उभरते हुए साहित्यकार संजय कुमार अम्बष्ट को कला और साहित्य में उल्लेखनीय योगदान को वर्णित करते हुए शुभकामनाएं दी ।

एटीएच न्यूज ग्रुप के अंगद जी पाठक, प्रशांत कुमार, नीलम अंजली, दीपिका सिंह,एभीवीपी की नेत्री आशिका सिंह आदि कई वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये । अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद नयन रंजन सिन्हा ने किया ।