पंचकूला/ विश्वास स्कूल में मनाई गई गांधी जयंती
पंचकूला : सेक्टर 9 स्थित बी के एम.विश्वास स्कूल में आज सीनियर कक्षा के बच्चों ने गांधी जयंती मनाई । कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र व छात्राएं महात्मा गांधी व कस्तूरबा गांधी की वेशभूषा में आए । इस अवसर पर कक्षा अध्यापिका ने भाषण के जरिए बच्चों को गांधीजी के आदर्श , उनके द्वारा चलाए स्वतंत्रता आंदोलन इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। गांधी जयंती के अवसर पर छात्रों ने गांधीजी के जीवन पर आधारित कुछ पंक्तियां, कविताएं इत्यादि सुनाई। छात्रों को गांधी जी संबंधित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर वैज से नवाजा गया।