पंचकूला/ विश्वास फाउंडेशन ने 25 टीबी ग्रस्त मरीज़ो को बांटी प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट
टीबी से ग्रस्त बच्चों को विश्वास फाउंडेशन के सपोर्ट से डाइट की नहीं होगी परेशानी
पंचकूला : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी मुक्त भारत अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया था। जिसका उद्देश्य देश से 2025 तक टीबी का उन्मूलन करना है। केंद्र सरकार ने 2025 तक देश को टीबी रोग से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए जिले में टीबी के खिलाफ मजबूती से अभियान चल रहा है। वहीं टीबी की बीमारी को खत्म करने में विश्वास फाउंडेशन भी अपना सहयोग दे रहा है। जिसके तहत विश्वास फाउंडेशन ने सोमवार को सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में 25 टीबी से ग्रस्त बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट भी डोनेट की। स्वास्थ्य विभाग की और से हाल ही में टीबी से ग्रस्त मरीजों को मोरल और सोशल स्पोर्ट देने के लिए एक प्रोग्राम चलाया था। जिसमें इलाज के वक्त तक इन मरीजों को गोद लेने की भी प्रक्रिया चली है। जिसमें विश्वास फाउंडेशन ने भी 25 बच्चों को गोद लिया है। जिन्हें तकरीबन एक साल तक हर महीने विश्वास फाउंडेशन इन बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट देने का काम करेगा। विश्वास फाउंडेशन की और से महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि सोमवार को उनके साथ एसीएसएम ऑफिसर सरीता नरयाल, स्टोर असिस्टेंड डिंपल और जसबीर भी मौजूद रहे।
विश्वास फाउंडेशन की और से साध्वी नीलिमा ने बताया, टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास के अलावा उप-प्रधान साध्वी शक्ति विश्वास के अलावा सरल विश्वास भी मौजूद रहे। सरल विश्वास ने बताया, सोमवार को 25 टीबी ग्रस्त मरीज़ो को अपने हाथो से प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट प्रदान की गई। साथ ही टीबी के मरीज़ो को प्रतिदिन 15-15 मिनट सुबह शाम मेडिटेशन व योगाभयस करने की सलाह भी दी गई।