News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ कालका-पिंजौर सरकारी अस्पताल के पूराने कर्मीयों का हो तबादला : पाठक

कर्मचारियों द्वारा रोगियों को नहीं दी जा रही उचित सुविधा

पिंजौर (पंचकूला) : एक तो शहर में जानलेवा बुखार व डैंगू का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण मौत का सिलसिला लगातार जारी है तो वहीं, शहर की कालका एवं पिंजौर दोनों ही अस्पतालो की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं । उक्त बयान समाज सेवी व जजपा नेता-विश्वम्भर पाठक ने जारी करत्ते हुये बताया कि,सिर्फ एस.एम.ओ की बदली से बात नहीं बनेगी बल्कि सभी पुराने स्टाफ, चाहे डॉक्टर हो, नर्स या सहायक । दो साल से अधिक जमने वालो का तबादला किया जाये नहीं तो मरीज अपने घरों में दम तोड़ देगा लेकिन इन हॉस्पिटलों में नहीं जायेगा । पिंजौर हॉस्पिटल की इमरजेंसी में तो अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली, मामूली सी ग्लूकोज की बोतल तक नहीं हैं, गरीब मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही हैं।

पाठक ने हरियाणा सरकार से आग्रह किया हैं कि कालका एवं पिंजौर दोनों ही अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां एवं अच्छे स्टाफ सहीत इस जानलेवा बुखार-डैंगू से निपटने की उचित व्यवस्था की जाये, ताकि कोई शहरवासी को बदइंतजामी की वजह से अपनी जान ना गंवानी पड़े।