लखीमपुर/ श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा ने धूमधाम से मनाया आजादी का महापर्व
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
लखीमपुर : श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में अत्यन्त धूमधाम हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ सभा के जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने ध्वजारोहण कर किया तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।
तदुपरान्त सभा के पदाधिकारीगण लालपुर प्राथमिक विद्यालय जाकर विद्यालय के बच्चों के मध्य राष्ट्रीय त्यौहार को मनाया तथा सभा के संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव , जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष वर्षा सक्सेना सचिव सांची माथुर, विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्मिला देवी व अध्यापिका हेमलता वर्मा , रेनू देवी , व दीपमाला अवस्थी ने अपने वक्तव्य में बच्चों को आजादी और इस महापर्व के बारे में जानकारी दीब। बाद में बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों को चाकलेट , टाफी , बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सभा के जिला उपाध्यक्ष रविकान्त श्रीवास्तव , अनीता निगम , कोषाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना मुकेश, वरिष्ठ सदस्य डा . ओ . पी . श्रीवास्तव , सचिव नवीन सक्सेना , महिला उपाध्यक्ष रीना अस्थाना , विधि प्रकोष्ठ महासचिव रवि श्रीवास्तव एड ., कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र श्रीवास्तव एड. , साहिल निगम,अनमोल निगम , सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभा के संरक्षक राजीव रतन खरे जी द्वारा भी शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।