चंडीगढ़/ मुख्य एवं अधीनस्थ पासपोर्ट कार्यालय हुआ तिरंगामय
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया यह कार्य
चंडीगढ़ : आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर पासपोर्ट कार्यालय को राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंग दिया गया। रीजनल पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ के अधीन आने वाले सभी पास्पोर्ट सेवा केंद्रों को ओर मुख्य पासपोर्ट कार्यालय को राष्ट्रीय ध्वज के रंग में पूरी तरह से रंग दिया गया है।
इस अवसर पर रीजनल पास्पोर्ट अधिकारी सिबाश कविराज ने बताया कि देश आजादी का 75 वां वर्ष मना रहा है इस अवसर पर जंहा देश भर में हर्ष ओर उल्हास का माहौल है ।वही पासपोर्ट कार्यालय में सभी कर्मचारी 13 से 15 के बीच अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएंगे । वही पासपोर्ट कार्यालय को भी राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंग दिया गया है।